धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। जहां एक युवक की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को इतना पीटा की वो बेहोश तक हो गया। मारपीट के मामले में निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

MP के इस जिले में राष्ट्रीय पक्षी नहीं सुरक्षित! पशु अस्पताल में घायल मयूर को नहीं मिली चिकित्सा सुविधा, वन विभाग ने भी खड़े किए हाथ, बड़ा सवाल- फिर कैसे बचेंगे मोर

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि जिले के गुआवली में रहने वाले ऋषि ठाकुर के साथ टेहरका थाने के पांच पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। जानकारी देते हुए घायल ऋषि ठाकुर ने बताया कि उसे नीरज सिंह बेस नाम के युवक से 2 हजार रूपये थे। जब ऋषि ने नीरज से पैसे मांगे तो गाली गलौच करते हुए ऋषि के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद नीरज खुद ही थाने पहुंच गया और ऋषि के नाम की रिपोर्ट डाल दी। जिसके बाद 17 जून की शाम को करीब 5 बजे चल रहे भंडारे में टेहरका थाने से पांच पुलिसकर्मी जिसमें प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत के साथ अन्य दो पुलिसकर्मी पहुंचे और मारते हुए ऋषि को गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए। 

MP में बाघ ने चरवाहे को बनाया शिकार! खा गया शरीर का आधा हिस्सा, दहशत में ग्रामीण

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद खुले मैदान में ले जाकर पांचों पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से हाथ पैर पकड़कर धुनाई की। जालिम पुलिसकर्मियों को युवक पर जरा सा भी तरस नहीं आया। उन्होंने बेल्ट और डंडों से युवक इतना पीटा कि वो बेहोश हो गया। इतने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो थाने में ले जाकर मारपीट की। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus