रायपुर। ओडिसा के मलकानगिरी के स्वाभिमान अंचल में 15 जनवरी से ओडिसा पुलिस, बीएसएफ, कोबरा और आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में माओवादियों के कैम्प से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष खिलाड़ी, बीएसएफ डीआईजी एसपीएस संधु, डीजीपी अभय ने अभियान की जानकारी दी. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 15 जनवरी को गोएगुरहा गांव में पुलिस और बीएसएफ टीम की माओवादियों के साथ भिड़ंत हुई.

घटना के बाद कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अन्य सामग्री मिली, जिसमें एक एलएमजी, 3 इंसास, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक पिस्टल, 5.56 मिमी के 202 जिंदा राउंड के अलावा अन्य हथियार बरामद किए गए.