रायपुर। पढ़ाई-लिखाई करने की उम्र में युवक शातिर दो पहिया वाहन चोर बन गए. पुलिस ने जब शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ शुरू की तो एक-दो नहीं बल्कि दस दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा हुआ, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4)/379 भादवि के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में सीएसपी पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्रों में हो रही वाहन चोरियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा तीन संदेहियों को पकड़कर पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र में वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से वाहनों की चोरी करने की जानकारी दी. आरोपियों की निशानदेही पर 10 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महावीर नगर, रायपुर निवासी 20 वर्षीय जतीन तलरेजा पिता दयाल दास तलरेजा और 20 वर्षीय सुमीत माटा पिता राजेश माटा के साथ ग्राम कोलयारी, थाना भखारा, जिला धमतरी निवासी 20 वर्षीय प्रेमराज साहू उर्फ राजा पिता दिनेश कुमार साहू शामिल हैं. इस कार्रवाई में न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुजूर व सायबर सेल के साथ- साथ उपनिरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, सउनि तोप सिंह दीवान, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह चंदेल, रेशम लाल काटले एवं आरक्षक सबरूद्दीन खान का विशेष योगदान रहा.