Bettiah News: बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने आज गुरुवार (3 अप्रैल) को अंतरजिला चोर गिरोह के 12 चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार चोर मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, जो उत्तर बिहार के कई जिलों में संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
चोरी के 118 बैटरी, ट्रक और पिकअप बरामद
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रक और पिकअप वाहन के साथ 118 चोरी की गई बैटरियों को भी बरामद किया है. यह गिरोह विशेष रूप से मोबाइल टावर की बैटरियों की चोरी करता था. जगदीशपुर में हुई एक चोरी की घटना की जांच के दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम को अहम सुराग मिले थे, जिसके आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई.
गिरोह का सरगना था गोलू
इस गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर निवासी गोलू कुमार था, जो पूरी रणनीति बनाकर चोरी को अंजाम दिलवाता था. बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज समेत कई जिलों में इनकी गैंग सक्रिय थी. चोरी के लिए ये मुख्य रूप से मोबाइल टावर बैटरियों को निशाना बनाते थे. गिरोह पहले इलाके की रेकी करता, फिर रात के अंधेरे में गैस कटर और लोहे के कटर का इस्तेमाल कर बैटरियों को निकालकर ट्रक में लोड कर फरार हो जाता था.
पुलिस ने आधुनिक तकनीक का लिया सहारा
पुलिस ने इस गिरोह तक पहुंचने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच कर रही है. बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी. एसपी शौर्य सुमन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण रखा जा सके.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें