उत्तर प्रदेश. नोएडा के सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. ये सेक्स रैकेट मॉल में स्थित  एक स्पा सेंटर में चल रहा था. सेंटर के मालिक समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है की गिरफ्तार किए गए 23 आरोपियों में से 14 युवतियां है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया हैं. पुलिस को कुछ दिनों से इस स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने यहां छापेमार की र्कारवाई की है.

2 साल से चल रहा था स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने एक विशेष टीम गठित किया गया है. बीते दिन शाम 7 बजे पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान यहां काफी अफरातफरी मच गई. जांच में पुलिस को पता चला की स्पा सेंटर की आड़ में पिछले 2 साल से सेक्स रैकेट चल रहा था. यहां लोग दिल्ली से लेकर नोएडा, हरियाणा समेत अन्य शहरों से युवतियों को बुलाते थे.

 ग्राहक से वसूलते थे 5 से 6 हजार रुपये

पुलिस ने बताया कि, स्पा सेंटर की टीम को हिरासत में लिया गया है. सभी युवक-युवतियों के नाम और पता जुटाने में लगे हुए है. पकड़ी गई युवतियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

पुलिस ने इस मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि, स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से 5 से 6 हजार रुपये वसूले जाते थे. फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है. पुलिस ने सेंटर से मोबाइल, लैपटॉप और आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कर ली हैं और पकड़े गए लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.