जुबैर अंसारी/सुपौल: हत्या या दुर्घटना फिलहाल जांच में जुटी है पुलिस, अगर हत्या है, तो जिले में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की अब लोगों की जान बस गाजर मूली है, जब चाहो जहां चाहो काट डालो. ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा-सुपौल मुख्य मार्ग के चौक पर शव को रख कर 6 घंटे तक तंबू गाड़ कर सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, ग्रामीणों और परिजनों का साफ-साफ आरोप है की दुर्घटना नहीं मर्डर है. 

‘सरकारी लाभ जल्द मिलेगा’

दरअसल, मृतक पथरा दक्षिण वार्ड नंबर 4 निवासी अंकुश कुमार जो गायक और युटुबर था. मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए अंकुश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी मुआवजे की राशि दी जाती है. वह परिजनों को दी जाएगी. छाती प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जो भी सरकारी प्रक्रिया है. वह परिजनों के द्वारा मदद मिलने से सरकारी लाभ जल्द मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक रणविजय साहू ने हत्यारे की गिरफ्तारी और सिर की बरामदगी नहीं होने पर जताया विरोध, कहा- ‘सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन हैं और पीड़ित परिवार दहशत में है’