विकास कुमार, सहरसा। जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के जमहरा काली स्थान के समीप 55 वर्षीय किसान मदन कुमार सिंह का शव मिला है। उनके शरीर पर रॉड से प्रहार के निशान हैं, जिससे उनके हत्या की आशंका जताई जा रही है। मदन कुमार सिंह पतरघट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले थे।

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक मदन कुमार सिंह बीते देर शाम अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात घर नहीं लौटे। आज बुधवार (14 मई) की सुबह उनका शव जमहरा काली स्थान के समीप मिला, जबकि शव से कुछ दूरी पर उनकी बाइक पड़ी थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें- बिहटा में 25 वर्षीय विधवा महिला की सोन नदी में डूबने से मौत, सड़क हादसे में तीन साल पहले पति ने गंवाई थी जान