प्रयागराज. सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन को हड़पने और फेक दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में पुलिस प्रशासन ने फरार अशरफ के साले जैद, बीवी जैनब, प्रधान सिबली सहित अन्य आरोपितों की तलाश में कई जगह छापेमारी की.

जानकारी के मुताबिक, पूरामुफ्ती पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपितों के घर, रिश्तेदार और दूसरे ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अशरफ की ससुराल हटवा में भी जांच करने की तैयारी है. इसके साथ ही बरेली जेल में बंद अशरफ के बड़े साले सद्दाम का रिमांड बनवाने की तैयारी चल रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन के केयर टेकर माबूद की तहरीर पर पूरामुफ्ती थाने में अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, साले सद्दाम, जैद, हटवा के प्रधान सिवली, मुतवल्ली मो. असियम, उसकी बीवी जिन्नत व तारिक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. सभी पर करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने का आरोप है.

केयर टेकर ने अपनी तहरीर में कहा कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सद्दाम, जैद समेत अन्य लोग वक्फ की जमीन बेचने व वांछित आरोपितों की आर्थिक मदद कर रहे थे. उधर, पुलिस को जांच में पता चला है कि हटवा का प्रधान सिबली पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

यह भी पढ़ें: ‘हलाल’ पर योगी सरकार का सख्त कदम: अब STF को मिली जांच की जिम्मेदारी, जानिए पूरी तैयारी

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में जैनब फातिमा वांछित चल रही है. मामले में एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.