कवर्धा. कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया के ग्राम बिरकोना में हरेली तिहार मनाया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों के आमंत्रण पर कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह शामिल हुए. इस मौके पर एसपी ने युवाओं और बच्चों के साथ गेड़ी चढ़ने का आनंद भी उठाया.

एसपी डाॅ. लाल उमेंद ने ग्रामीणों व युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था से परिचित कराता है. हरेली एक कृषि त्यौहार है. हरेली का मतलब हरियाली होता है, जो हर वर्ष सावन महीने के अमावस्या में मनाया जाता है. हरेली मुख्यतः खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण किसानों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ हरेली मनाया जाता.

एसपी ने कहा, इस त्यौहार के पहले तक किसान अपनी फसलों की बोआई या रोपाई कर लेते हैं और इस दिन कृषि संबंधी सभी यंत्रों जैसे – हल, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत सभी कृषि औजारों की साफ-सफाई कर उन्हें एक स्थान पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं. घर में महिलाएं तरह-तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन खासकर गुड़ का चीला बनाती हैं, हरेली में जहां किसान कृषि उपकरणों की पूजा कर पकवानों का आनंद लेते हैं, आपस में नारियल फेंक प्रतियोगिता करते हैं, वहीं युवा और बच्चे गेड़ी चढ़ने का आनंद लेते हैं.

देखें वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक