रामकुमार यादव, अंबिकापुर. वेलेंटाइन डे के दिन पार्क में प्रेमी जोड़ों को दौड़ाने के मामले में एसपी ने बड़ी कारवाई की है. ड्यूटी में तैनात चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं प्रेमी जोड़ों को दौड़ाने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. पहचान के बाद आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक और युवतियों को डंडा लेकर मारने दौड़ा रहे हैं. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी इन युवकों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया. जिससे यह घटना हुई.

ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी के पास पहुंचा. आईजी ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिया. इसके बाद सरगुजा एसपी ने पार्क में तैनात 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित  कर दिया. जिसमें एएसआई रामचंद्र यादव, प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी  सहित दो आरक्षक शामिल हैं. वहीं आरोपियों की शिनाख्ती के बाद एफआईआर की जाएगी.