बिंदेश पात्रा,नारायणपुर. सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है. मुछभेड़ के बाद घटना स्थल से पुलिस को नक्सली सामान भी बरामद हुआ है. डीआरजी औऱ एसटीएफ ने यह सयुंक्त कार्रवाई की गई है. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी जितेंद्र शुक्ल ने की है.
जानकारी के मुताबिक घटना ओरछा थाने का है. नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ ओरछामेटा और बड़े टोंडेबेड़ा के जंगलों में हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से दैनिक उपयोगी समान, 13 गोलियों के साथ 8 मिमी एकल शॉट हथियार, कारतूस, नियंत्रण पैनल और स्विच के साथ एक प्रेसर कुकर IED, चाकू, वायर, बैटरी और पिथू-पाउच बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार जवान ओरछामेटा और बड़े टोंडेबेड़ा के जंगलों में सर्चिंग पर निकले हुए थे. उसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग करना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है.