महासमुंद। मध्यप्रदेश में निर्मित शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने का क्रम बदस्तूर जारी है. महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश से लाई गई 5 लाख रूपए मूल्य की 102 पेटी शराब जब्त करने में कामयाबी पाई है. मामले में भिलाई, दुर्ग निवासी एक आरोपी को पकड़ा गया है. वहीं वाहन का चालक फरार होने में कामयाब रहा.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना की टीम ने 29 जून को रात में महासमुंद आने और जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों का इंतजार कर रही थी. इस दौरान घोडारी पुल पर लगी टीम से मिली सूचना पर बेलसोण्डा रेलवे क्रासिंग पर नाकाबंदी कर एक फाॅर्चुनर वाहन क्रमांक CG04 HE/0003 और एक SX4 क्रमांक MH 14 BC 1151 को रुकवाया. SX4 वाहन का चालक वाहन को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
फाॅर्चुनर वाहन की चेकिंग में 62 पेटी और SX4 में 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड शराब भरी मिली. पुलिस ने दोनों वाहनों से मिली मध्यप्रदेश निर्मित 102 पेटी शराब को जब्त कर लिया है. फाॅर्चुनर वाहन के चालक शास्त्रीनगर, भिलाई निवासी जयंत बंजारे (20 वर्ष) ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि भिलाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने महासमुन्द जिले में उक्त शराब को खपाने के लिए भेजा है.
मामले में थाना सिटी कोतवाली 102 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब कीमत 5,10,000 रुपए, 02 वाहन कीमत 15,00,000 रुपए और10,000 रुपए नगदी सहित 20,20,000 रुपए का सामान व नगदी जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी महासमुन्द नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द प्रभारी शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर, सउनि. विकास शर्मा, नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, आर रवि यादव, अजय जांगडे, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, शैलेन्द्र ठाकुर, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवडे, लालाराम कुर्रे ने अंजाम दिया.