हेमंत शर्मा, रायपुर. पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष व सूदखोरी का आरोपी वीरेंद्र सिंह के भाई रोहित सिंह तोमर की भाठागांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से मिले जेवरात और दस्तावेज से पुलिस भी सकते में है. पुलिस ने लगभग 47 लाख रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए नगद जब्त किया है.
गौरतलब है कि सूदखोरी के आरोप में जेल भेजे गए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर का भाई और मामले में सह आरोपी रोहित सिंह तोमर बीती रात पुलिस को चकमा देकर गाड़ी से फरार हो गया. इस दौरान भाठागांव के पास आरोपी की गाड़ी ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. वहीं कार में सवार तोमर बंधुओ के दो नौकरों को गिरफ्तार किया. कार की तलाशी में पांच सूटकेस में भरे जेवरात और स्टांप पेपर के साथ दोनों नौकरों से नगदी पांच लाख रुपए जब्त किया.
इसे भी पढ़ें : सूदखोर वीरेंद्र सिंह के FIR का दस्तावेज लेकर भाग रहे कार का एक्सीडेंट, दो लोग गिरफ्तार, कार-दस्तावेज और नगदी जब्त
पांच सूटकेसों से मिले ज्वेलरी और दस्तावेजों का पुलिस लिस्ट बनाने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, सूटकेस से एक किलो 600 ग्राम सोने के जेवरात, एक किलो चांदी, 48 चेक, 16 फर्जी पेन कार्ड, 5 पासबुक, एक लैपटॉप के अलावा फर्जी बिजली बिल, फर्जी आईटी रिटर्न मिले हैं. पुलिस ने नौकर ताराचंद यादव को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षरित कोरे चेक भी जब्त किए गए हैं.
पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे के आसपास भाठागांव में एक्सीडेंट की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पुरानी बस्ती थाने लाई. गाड़ी को चेक करने पर 1647 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और स्टाम्प मिले, जिन्हें जब्त किया गया. दो दिन पहले कोतवाली थाने में रूबी और रोहित तोमर के विरुद्ध सूदखोरी का मामला दर्ज होने के बाद से संबंधित दस्तावेज को गाड़ी से दूसरी जगह से जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया. मामले में आरोपी के नौकर ने जेवरात और दस्तावेज को छुपाए थे. एक और व्यक्ति से कैश जब्ती किए गए. पूछताछ में उसके होटल व्यवसायी होने की पुष्टि होने पर उन्हें लिखित में छोड़ा गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी तोमर बंधुओ के ठगी का शिकार हुए हों, वे थाने आकर संपर्क कर सकते हैं.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mcGyDgmxBv0[/embedyt]