
Bihar News: वेस्ट चंपारण जिले के नौतन पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 71 लीटर विदेशी शराब जब्त की. आरोपी शराब की तस्करी के लिए शातिर तरीका अपना रहे थे. पुलिस ने दूध ढोने के 4 कंटेनर, 5 बाइक सहित 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य धंधेबाज पुलिस को देख बाइक और शराब छोड़ भागने में सफल रहे.
शराब छोड़ फरार
वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर सभी गांवों में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. बुधवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र से आधा दर्जन बाइक सवार अलग-अलग रास्तों से होकर शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर धंधेबाजों के फिराक में जुट गई. शिवराजपुर प्लांट के पास पहुंची पुलिस को देख धंधेबाज बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए.
3 तस्कर गिरफ्तार
जहां से पुलिस ने 3 बाइक और 41 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मंगलपुर ढाला से पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर विदेशी शराब और 2 बाइक सहित 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में दक्षिण तेल्हुआ गांव के विकास कुमार, अनिल कुमार और झुन्ना कुमार हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ये धंधेबाज यूपी दूध लेकर जाते हैं और उधर से लौटने के दौरान दूध के कंटेनर में शराब लेकर आते है. मामले में पुलिस ने अलग-अलग कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Job News: टेक्निकल असिस्टेंट और लेखपाल की नियुक्ति पर आया अपडेट, पढ़े पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें