प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर पंडरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ जब्त किया है. साथ ही मौके पर 5 महिला व 2 पुरूषों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
पुलिस ने बताया कि पंडरिया कस्बा के बैरागपारा मोहल्ला में अवैध रूप से कच्ची हाथभट्ठी महुआ शराब का निर्माण एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुखबीरों को तैनात किया गया. मुखबीर से पुख्ता सूचना मिलने पर शनिवार को पंडरिया पुलिस पूरे दल-बल के साथ बैरागपारा मोहल्ला में दबिश देकर अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों की धरपकड़ किया.
आरोपी अनिल पिता मोल्हू चतुर्वेदी, गणेशराम पिता भारत बारमते, पुष्णा पति विरेन्द्र जांगड़े, सुनीता पति अशोक हरमन, सोहागाबाई पति सुरेन्द्र जांगड़े, संतोषी पति अजय धृतलहरे, दीपाबाई पति भुखऊ जांगड़े इस प्रकार कुल 7 व्यक्तियों के घर से अवैध कच्ची महुआ शराब एवं महुआ बरामद किया गया. सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरिया में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.