टुकेश्वर लोधी, आरंग। ग्राम अकोलीखुर्द में नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के महज 4 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि ग्राम अकोलिखुर्द के युवक सागर ने गांव की 17 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया था.
नाबालिग लड़की के पिता ने इसकी शिकायत आरंग थाना में की. अब तक लगभग 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण स्टाप की कमी से जूझ रहे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को नाबालिग के साथ ग्राम तामासिवनी से पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने आरोपी सागर के विरुद्ध धारा 363,366 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है.