Bihar News: बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने बीते रविवार को एक दंपती को गिरफ्तार किया. पति-पत्नी के साथ उनकी एक नाबालिग बेटी को भी पकड़ा गया है. ये लोग बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से वाराणसी से आए थे. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ रेल थाना की पुलिस ने सिविल ड्रेस में जांच की, तो इनके पास से शराब मिली. इसके बाद रेल पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया.

पुलिस ने खेल खराब कर दिया

दरअसल, जांच के दौरान दो लगेज बैग और एक लेडीज पर्स पुलिस को मिला. लेडीज पर्स में 16 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. वहीं, लगेज बैग आदि से कुल मिलाकर 186 पीस ट्रेटा पैक शराब को जब्त किया गया. ये लोग वाराणसी से शराब लेकर आए थे. बिहार शरीफ में शराब की डिलीवरी देनी थी, लेकिन पुलिस ने स्टेशन पर ही खेल खराब कर दिया.

बेटी के पास था लेडीज पर्स

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान वाराणसी के सूर्यनाथ राय उर्फ सूरज के रूप में की गई है. सूरज की 28 वर्षीय पत्नी कविता देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 14 साल की एक बेटी है. इनकी जिसे पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग वाराणसी स्टेशन से बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से आए थे. जिस लेडीज पर्स से ट्रेटा पैक मिला, वो इनकी बेटी के पास था. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: औरंगाबाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या