चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच वाहन भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश आदतन अपराधी है और वाहन चोरी के मामले में इनके खिलाफ थाने में कई अपराध दर्ज है। आरोपी वाहनों की चोरी कर एक कबाड़ी के पास इसे बेचते थे। वहीं पुलिस ने कबाड़ी को भी इस मामले में अपराधी बनाया है। 

MP : अनूपपुर में 2 लाख कैश समेत चांदी जब्त, मुरैना में 3 क्विंटल से अधिक चांदी समेत नगदी बरामद, चुनाव में बांटने ले जा रहे थे युवक

जोन 4 एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार रावजी बाजार थाने में एक फरियादी ने अपने वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी शैलेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका वाहन 14 अक्टूबर को मोती तबेला क्षेत्र से चोरी हो गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो वाहन चोर चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में द्वारकापुरी क्षेत्र में घूम रहे हैं।

MP में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस: रोशनी यादव को बनाया प्रदेश महामंत्री, टिकट नहीं मिलने से चल रही थी नाराज  

राऊजी बाजार टीआई अमोद सिंह राठौड़ ने एक टीम बनाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भेजी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों के नाम शैलेंद्र और दूसरा सोनू जोशी है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी के वाहन बरामद किये हैं वहीं  उनके द्वारा एक चोरी का वाहन कबाड़ी के यहां कटिंग के लिए दिया गया था जिसे भी जप्त किया गया है।

MP : PF कमिश्नर, तहसीलदार, दो TI सहित 14 पर केस दर्ज, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, सरपंच की साली ने जहर खाकर दी थी जान…

पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा अपराध दर्ज है। और यह दोनों नशे के आदी होने के कारण अपराधों का अंजाम देते थे। एक गाड़ी के लिए वाहन चोरों और कबाड़ी के बीच 5 से 6 हजार में सौदा होता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus