कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र आज सोमवार (11 नवंबर) को अपनी मांगों को लेकर पटना में सीएम हाउस के बाहर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में से ही खदेड़ दिया. बता दें कि ग्राम रक्षा दल के कर्मी मानदेय और स्थाईकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे थे.

मानदेय और स्थाईकरण की मांग

मामले को लेकर ग्राम रक्षा दल के कर्मी सिंकदर पासवान ने कहा कि, ‘हमारी मुख्य मांग मानदेय और स्थाईकरण की है. 2012 से हम सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है. आज हम लोग सीएम हाउस जा रहे थे तो लाठी बल का प्रयोग कर हमलोगों को हटा दिया गया.’ उन्होंने कहा कि, ‘विधानसभा सत्र चलने वाला है, उससे पहले हम सीएम आवास का घेराव करेंगे और अपनी मांग मनवा कर रहेंगे.’

ये भी पढ़ें- बिहार के मधुबनी से 2 अमेरिकी नागरिक समेत 4 लोग गिरफ्तार, नेपाल में घुसने की थी तैयारी, जानें पूरा मामला?