कोटा। दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए ‘आपकी पुलिस, आपके द्वार’ की तर्ज पर पुलिस चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कड़ी में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के दो गांव खोंगसरा और मोहली में पुलिस चौपाल लगाया गया.

दूरस्थ क्षेत्र के लोग पुलिस थाना व चौकी दूर होने से अपनी समस्याओं को लेकर नहीं आ पाते इसे ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस को उनके बीच पहुँचकर पुलिस चौपाल लगाने निर्देशित किया था. इस कड़ी में शनिवार को गांव खोंगसरा और मोहली में पुलिस चौपाल लगाया गया.

चौपाल में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी, उसमे से कुछ समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर मौके पर निराकरण किया गया व कुछ समस्याओं पर आने वाले समय मे बेहतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, साथ मे उक्त दोनों गांव से महिलाओं और पुरुषों को शामिल कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया, जो पुलिस के साथ मिलकर व जागरूक रहकर शराबबंदी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगायेंगे.

पुलिस चौपाल में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा रश्मित कौर चावला, तहसीलदार बेलगहना, चौकी प्रभारी बेलगहना, पुलिस स्टाफ, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे.