मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने वन विभाग की टीम की मदद से कैलारस क्षेत्र के गांव रिठौनिया में लगभग 200 ट्रॉली डंप रेत पर कार्रवाई की है। बता दें कि यह चंबल नदी की अवैध रेत थी जिसे रेत माफिया ने डंप करके रखा हुआ था। वन विभाग की टीम ने कैलारस थाना पुलिस की मदद से इस काम को अंजाम दिया है। 

पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत: घर के आंगन में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा 

दरअसल एसपी शैलेंद्र चौहान के निर्देश के बाद कैलारस थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीआई ने अवैध तरीके से डंप की गई रेत को नष्ट करवाया है।  

स्पा सेंटर की आड़ में ‘जिस्मफरोशी का धंधा’: पुलिस ने दी दबिश, आपत्तिजनक हालत में 6 लड़के और 6 लड़कियां गिरफ्तार 

बता दें कि वन्य जीव सुरक्षा को लेकर चंबल नदी से उत्खनन करना प्रतिबंधित है, उसके बाद भी माफिया चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर रेत लाकर खाली स्थान पर डंप कर बेचने के लिए एकत्रितकरते हैं। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को डंप रेत की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कैलारस सुनील खेमरिया को डंप रेत के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सुनील खमरिया ने ब्रिटानिया गैस प्लांट के पास एकत्रित 200 ट्रॉली रेत का नष्टीकरण करवाया रेत की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई गई हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H