रायपुर। राजधानी पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे के सौदागर और कट्टा लेकर आतंक फैलाने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसा है. पहला मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. यहां प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री के फिराक में ग्राहक तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी के पास से 2000 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन जब्त किया गया है. दूसरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है. यहां कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कब्जे से एक कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. आरोपी मूलतः छपरा बिहार का निवासी है. यह दोनों कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और क्षेत्रीय पुलिस ने की है.
2000 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है. जिसपर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताए हुलिये के युवक की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम मार्टिन सेमुवल उर्फ गोल्डी टिकरापारा निवासी रायपुर का होना बताया. पुलिस ने उसके पास रखें बैग की तलाशी ली जिसमें से नाईट्रोटेन नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिला.
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में उसने कोई वैध दस्तावेज दिखाया और पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन जब्त किया. जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रूपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
लोगों को कट्टा से आतंकित करते आरोपी गिरफ्तार
उरला थाना क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र नगर रोड पास एक युवक अपने पास कट्टा रखकर आने जाने वाले लोगों को आतंकित कर रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कट्टा व 5 नग जिंदा कारतूस जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रूपेश कुमार यादव मूलतः छपरा बिहार निवासी है और रायपुर में उरला थाना क्षेत्र त्रिमुर्ति चौक में रहता है. आरोपी बे कट्टा और जिन्दा कारतूस को छपरा बिहार से लाना बताया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें