शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। दीपावली के अवसर पर सभी जगह जुआरियों का जमावड़ा भारी संख्या में लगा होता है. जुए के इस फड़ में लाखों से लेकर करोड़ों तक दाव लगे होते हैं. जिसकी शिकायत पुलिस थानों तक भी पहुंची. इसी के मद्देनजर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान चलााया गया और 590 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 3 लाख से अधिक रूपए भी जब्त किए गए.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के 18 अलग-अलग थानों में 2 दिनों तक जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने दिन रात गश्त करते 590 लोगों की धर पकड़ हुई. जिससे जुआरियों पर हड़कंप मचा रहा. सभी आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल रवाना होकर जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. जिले में पुलिस की ओर से इन दिनों जुआरियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा.