नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के कारण अब तक 79 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि कोविड के दौरान अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान को खतरे में डालते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने 79 पुलिसकर्मियों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उन कठिन समय के दौरान किए गए कार्यों ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों का दिल जीत लिया.
Ajit Doval Security Breach: एनएसए अजीत डोभाल के घर में अवैध रूप से घुसने की कोशिश, हिरासत में लिया गया आरोपी
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि तब से दिल्ली पुलिस को लोगों के बीच दिल की पुलिस के रूप में जाना जाता है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस विभाग दिल्लीवासियों को 30 तरह की डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें ई-बीट बुक, शिकायत निगरानी प्रणाली, सुरक्षित शहर परियोजना, सीसीटीएनएस, आईसीजेएस और ईआरएसएस 112 शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस विभाग निवासियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के अलावा अपने बल के कल्याण के बारे में भी उतना ही जागरूक है.
पठानकोट में PM मोदी ने किया रैली को संबोधित, कहा- ‘बीजेपी संत रविदास के आदर्शों पर चलने की कोशिश कर रही है’
राकेश अस्थाना ने कहा कि हाल ही में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया था. 38 को आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति दी गई और 45 को असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कहा कि मृतक पुलिस के परिवारों के 164 सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर बल में शामिल किया गया था. कोविड टीकाकरण के मोर्चे पर आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों के बूस्टर डोज के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें