दिल्ली। यूपी में सरकार बनने से पहले भाजपा ने बड़े बड़े दावे किये थे लेकिन सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया। अब सरकार ने राज्य में अपराध रोकने के लिए नया नुस्खा अपनाया.है।
सूबे की योगी सरकार राजधानी लखनऊ और नोएडा में लगातार बढ़ते अपराधों से परेशान आ गई है। अब सरकार ने इनको रोकने के लिए नया प्रयोग किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
अब लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर तैनात होंगे। लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर सरकार ने सुजीत पांडेय को चुना है वहीं, गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूबे की योगी सरकार इस सिस्टम से अपराध पर कितना काबू पाएगी।