लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा को पुलिस कमिश्नरेट बना दिया गया है. योगी सरकार ने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए इसका दायरा बढ़ा दिया. जिसका प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में आज पास हो गया है. सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं.

पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पर डीजीपी चौहान ने कहा कि मैं सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं. उन्होंने अच्छी व्यवस्था के लिए इसे क्रांतिकारी कदम बताया है. जहां पहले से पुलिस कमिश्नरेट वहां सफलता मिली है. साथ ही अपराध नियंत्रण और माफिया पर कार्रवाई में भी सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: UP के 3 और शहरों में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय काफी सराहनीय है और मैं खुशी के साथ इसको स्वीकार कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि आगरा हमारा अन्तर्राष्ट्रीय शहर है. प्रयागराज में सबसे बड़ी ह्यूमन गेदरिंग होती है. गाजियाबाद जनपद हमारा गेटवे है. जहां से यूपी का इंडस्ट्रियल बेल्ट शुरू होता है.

गौरतलब है कि इसके पहले 4 जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू है. जिसमें राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी और कानपुर शामिल है. इसके साथ ही अब प्रदेश में कमिश्नरेट वाले जिलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव पर अपर्णा यादव का बयान, ‘चाचा’ के पैर छूने पर कहा- अखिलेश को पहले ये करना लेना चाहिए

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक