शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश मे फिल्म रावण लीला विवादों में आ गई है। फिल्म के खिलाफ एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में फिल्म के नाम और दृश्य को लेकर आपत्ति जताई गई है। इसके साथ ही फिल्म को बैन करने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता एडवोकेट और समाजसेवी आनंद शर्मा ने कहा कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए और फिल्म मे रावण का महिमामंडन किया गया है जो सरासर गलत है। फिल्म में भगवान राम का अपमान किया गया है। जल्दी ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इसको लेकर मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर लगाया बदलापुर की राजनीति का आरोप, कहा- 1 साल में 50 विधायकों पर केस दर्ज कराया गया