कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 31 दिसंबर की रात जश्न और आतिशबाजी से नए साल का आगमन होगा। लेकिन सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस के तहत एक्शन लेने को तैयार है। जिसकी पुलिस पूरी तरह से सख्त निगरानी रखेगी। इसके लिए 35 सदस्यीय टीम ब्रेथ एनालाइजर से अलग-अलग क्षेत्रों में जांच करेगी।
ग्वालियर पुलिस ने नए साल के मौके पर ड्रिंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए 35 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष टीम गठित कर दी गई है। इसी कड़ी में पुलिस कंट्रोल रूम में ब्रेथ एनालाइजर के उपयोग संबंधी ट्रेनिंग भी दी गयी।
ग्वालियर SSP ने बताया कि टीम आज से ही शहर के प्रमुख चौराहों, हाईवे, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में ब्रीथ एनालाइजर के जरिए सख्त चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि नागरिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत कर सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


