कर्ण मिश्रा/भिंड, कर्ण मिश्रा/सुनील शर्मा। इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से चार संदिग्ध मौतों के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की नींद टूटी है। देर रात SIT की टीम ने इन्दुर्खी गांव में दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब जब्त किया। ASP और लहार एसडीओपी ने अवैध शराब के साथ भिल्ले बाथम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: यह घर बिकाऊ है! आखिर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में हिंदुओं ने घरों के बाहर ऐसा क्यों लिखा? Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी कहानी 

बता दें कि भिंड जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। इंदुर्खी गांव में बीते चार दिनों में चार लोगों की बलि चढ़ चुकी है। जबकि 6 लोगों का ग्वालियर में भी इलाज चल रहा है। जिनंमे एक की हालात गंभीर है। जहां अब तक गांव वाले इस बारे में जानकारी छिपा रहे थे, वहीं पुलिस भी ज़हरीली शराब के संबंध को नकारती आ रही है।

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: जहरीली शराब से भिंड में बिछ सकती है लाशें! मृतक के भाई ने किया बड़ा खुलासा, बोला- 4 दिन पहले बना कर आए हैं 1000 क्वार्टर, शराब की सप्लाई कहां-कहां हुई ये किसी को नहीं पता 

दूसरी तरफ अवैध शराब बनाने के खिलाफ ग्वालियर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कंजरों के डेरो में तैयार हो रही अवैध शराब भट्टी को नष्ट कर दिया। आबकारी के सहायक आयुक्त संदीप शर्मा के निर्देश पर नयागांव स्तिथ कंजरो के डेरों पर दबिश दी। इस दौरान क्षेत्र की जब तलाशी ली गयी तो वहां दो भट्टियों पर लगभग 23000 लीटर गुड़ लाहन चढ़ा था। वहीं 45 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई।

इसे भी पढ़ेः मंत्री पुत्र का छलका दर्दः पीडब्ल्यूडी मंत्री के बेटे अभिषेक भार्गव ने इशारों में संगठन पर साधा निशाना, ‘मसीहा कॉम्लेक्स’ शीर्षक से लिखा पोस्ट 

आबकारी विभाग ने गुड़ लाहन का मौके पर ही सेम्पल लेकर उसे नष्ट कर दिया। कार्रवाई को अंजाम देने में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर नरेश कुमार चौबे के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव,आबकारी मुख्य आरक्षक नरेश चौहान, खेमराज मोदी, आबकारी आरक्षक संजय भदौरिया, सुनील सिंह, पंकज शर्मा, रामप्रकाश साक्यवार और अनुबंधित वाहन चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ेः ‘पंचायत’ में चाय पीओ, कप खाओः इस अनोखी दुकान में चाय पीने के बाद कप भी खा जाते हैं कस्टमर, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus