कवर्धा। चिल्फी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 675 किलोग्राम (6.75 क्विटल) गांजा के साथ ओडिशा के गांजा सरगना को पकड़ने में कामयाबी पाई है. जब्त किए गए गांजा की कीमत 67 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है. घटना में प्रयुक्त दस चक्का ट्रक की कीमत को शामिल कर कुल 92 लाख 50 हजार का मशरूका जब्त किया गया है.
थाना चिल्फी निरीक्षक रमाकांत तिवारी को 23 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर ट्रक में अवैध गांजा की परिवहन होने वाला है. वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर नाकाबंदी कर एक 10 चक्का ट्रक को रोककर तलाश किया गया. ट्रक के केबिन व ट्राली के बीच चेम्बर बनाकर रखे गए 675 किलो गांजा को जब्त किया गया. मामले में ओडिशा के गांजा सरगना मरदोकोट, थाना कोडला, जिला गंजाम निवासी 20 वर्षीय प्रमोद कुमार घोष पिता पुन्ना चंद्र घोष को गिरफ्तार किया गया.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत कुमार ओग्रेे के निर्देशन में चिल्फी थाना पुलिस व डायल 112 के स्टाफ ने अंजाम दिया.