लोकेश प्रधान, बरमकेला. रायगढ़ जिला के सरिया थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही लोगों की जांच-पड़ताल में दो व्यक्तियों से 16 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 52 तोला सोने के नए आभूषण जब्त किए गए.

थाना सरिया पुलिस को बुधवार को होटल-ढाबा के साथ ओडिसा की ओर से आ रहे व्यक्तियों की पड़ताल के दौरान ग्राम कंचनपुर में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल OD 17 Q 1798 को रोका. जांच के दौरान उनके पास रखे झोले में सोने के नए आभूषण मिले. इस पर सवाल करने पर वे गोल-मोल जवाब देने लगे. इसके अलावा आभूषणों का कोई दस्तावेज या बिल नहीं दिखा पाए. पं बंगाल के जिला मिदनापुर निवासी शेख मकरमुद्दीन पिता अनवर (34 वर्ष) और पं बंगाल के जिला झाड़ग्राम निवासी खेश हकीमुद्दीन पिता आजीमुद्दीन (22 वर्ष) के पास मिले 16 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 52 तोला सोने के नए आभूषण, जिसमें सोने के लटकन, हार व चूड़ियां शामिल हैं, को जब्त कर गिरफ्तार किया.

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सक्रियता बरत रही है. इसके मद्देनजर संदिग्ध लोगों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें अवैध शराब के साथ-साथ आभूषण और नगद जब्त किए जा रहे हैं.