रायपुर। तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रायपुर पुलिस ने दो दिनों के भीतर  60 लाख रुपए कीमत का 12 किलो चरस बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रायपुर से मिले आर्डर पर आरोपी बिहार से चरस लेकर आया था. जांच में जुटी पुलिस जल्द ही नेटवर्क से जुड़े आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करेगी. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसएसपी आरिफ एच शेख और एएसपी शहर प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में  17 मार्च को सीएसपी देव चरण पटेल के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के बैरन बाजार में नशीला पदार्थ चरस की बिक्री करते आरोपी आकाश अग्रवाल और सोहेल खान को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपए कीमत का लगभग 04 किलोग्राम चरस और चरस परिवहन में उपयोग की गई कार को जब्त किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में बिहार से चरस लेकर आ रहे आरोपी संतोष कुमार ट्रेन से उतरते ही धर दबोचा और तलाशी में उसके पास रखे बैग में चरस मिला. इसके बाद टीम ने खमतराई रायपुर निवासी शहरूख उर्फ सज्जू की पतासाजी कर उसे पकड़ा, जिसके कब्जे से भी चरस बरामद किया गया. इस तरह से दोनों आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपए कीमत का लगभग 08 किलोग्राम चरस जब्त किया गया.

आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने एवं चरस बरामद करने में निरीक्षक आरके पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि संतोष सिन्हा, आरक्षक तोषित सिंह, अनिल राजपूत, दीपक ठाकुर, मुकेश साहू और सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा.