बिलासपुर। सकरी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब शनिवार को दौड़ते वक्त एक पुलिस कान्सटेबल की मौत हो गई. मृतक कान्सटेबल का नाम वीरेन्द्र टोप्पो बताया जा रहा है. मृतक अंबिकापुर जिला पुलिस बल में कान्सटेबल के पद पदस्थ है.
टोप्पो दो महीने की सीआईएटी कोर्स की ट्रेनिंग में सकरी स्थित दूसरी वाहनी में आए थे. दो महीने की ट्रेनिग में टोप्पो ने एक महीने की ट्रेनिग पूरी कर ली थी. आज सुबह टोप्पो साढ़े नौ बजे बीस किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुआ. दौड़ते वक्त ही उसे चक्कर आया और वह दौड़ते-दौड़ते जमीन पर गिर गया.
जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि दौड़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. हालांकि मौत का कारण अभी भी अज्ञात है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही आरक्षक की मौत की वजह सामने आ सकेगी.