हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में पुलिस आरक्षक के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. मृतक जवान का नाम विपिन रिग्रे उम्र 36 साल बताई जा रही है. आरक्षक रायपुर कोतवाली में पदस्थ था. जवान शराब पीने का आदी था. पिछले 6 महीने से आरक्षक लापता था. आरक्षक ने आत्महत्या किस वजह से की है इसका अज्ञात बताया जा रहा है. खमारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
खम्हारडीह टीआई ममता शर्मा अली वने बताया कि ये पूरा मामला सुबह पौने आठ बजे के आसपास का है. हमें जानकारी मिली कि सरकारी स्कूल के बाथरूम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर जाकर तस्दीक किया गया तो वह हमारे ही विभाग का जवान निकला. मृतक विपिन रिग्रे कोतवाली थाने में पदस्थ और वह पिछले छह महीने से ड्यूटी पर नही जा रहा था. यानी ड्यटी से गैरहाजिर था.
ममता शर्मा अली ने आगे बता कि आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक मृतक आरक्षक ने लोन लिया था. वह पारिवारिक रूप से परेशान था ऐसी जानकारी मिली है. परिजनों से भी पूछताछ की गई है उन्होंने भी कुछ नही बताया है. मृतक विपिन शराब का भी आदि था.