पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के घुघरी से बड़ी खबर सामने आई है, यहां ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक पर जानलेवा हमला किया गया। मामला घुघरी थाना अंतर्गत सलवाह चौकी के ग्राम भैंसवाही का है। जहां अराजक तत्वों ने कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे पुलिसकर्मी को ही निशाना बना लिया। 

READ MORE: इंदौर में कॉल सेंटर कर्मचारी पर धर्म परिवर्तन का दबाव: नौकरी छोड़ने पर भी नहीं छोड़ा पीछा, युवती ने बीच सड़क जूतों से की पिटाई

जानकारी के मुताबिक घटना 7 जनवरी की है। डायल 112 को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ असमाजिक तत्व एक युवक और युवती के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना के बाद ड्यूटी में तैनात आरक्षक अनिल मरकाम मौके पर पहुंचे। आरक्षक ने जब बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने की कोशिश की,  तो आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। हमलावरों ने आरक्षक की वर्दी के साथ बदसलूकी की, उनका बैच नोच दिया और लात-घूंसों से उनकी पिटाई की।

READ MORE: युवक ने सुसाइड से पहले बनाया Video: पत्नी व ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, सिंध नदी के घाट पर मिला मोबाइल, सर्चिंग में जुटी पुलिस और NDRF की टीम   

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देश पर गांव भैंसवाही में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।  तीनों आरोपियों को गांव में जुलूस निकाला और इस मामले में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पांच आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि खाकी पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H