शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) आज आयोजित की जा रही है। तीन साल से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहर शामिल हैं। परीक्षा में कोविड-गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा।प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) परीक्षा आयोजित करवा रहा है। परीक्षा 17 फरवरी तक होगी।
इसे भी पढ़ेः MP से बड़ी खबर: बीजेपी के पूर्व मंत्री की प्रोफेसर बेटी ने की आत्महत्या, फांसी पर लटकती मिली लाश, हुई थी लव मैरिज
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से होगा। सुबह 10 बजे की पाली वाले अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले यानी सुबह 8 बजे और दोपहर 3 बजे की पाली वालों को दोपहर 1 बजे सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा।
दूसरे राज्यों के 98 हजार से अधिक परीक्षार्थी भी होंगे शामिल
भोपाल में आज पहले दिन 16 सेंटर पर करीब 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में 74 केंद्रों पर परीक्षा होगी। कुल 12 लाख 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में करीब तीन साल बाद पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। वहीं दूसरे राज्यों के 98 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे राज्यों के शामिल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान, इधर सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत
परीक्षा केंद्रों पर 6 फीट की दूरी के साथ बैठाना होगा
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई हैं जिसमें परीक्षा हॉल में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज़ करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों पर 6 फीट की दूरी के साथ बैठाना होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक