हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस विभाग ने आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है. चयन प्रक्रिया का परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है. परिणाम के अनुसार, प्रदेश में पहली बार पुलिस विभाग में तृतीय लिंग का आरक्षक के रूप में चयन हुआ है.

रायपुर रेंज में रायपुर रेंज अंतर्गत 315 पुरुष, 71 महिला व 9 तृतीय लिंग (8 रायपुर,1 धमतरी) कुल 395 पुलिस आरक्षक के रूप में चयन हुआ है. इसमें 1 सहायक आरक्षक और 27 होमगार्ड भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त आरक्षक ट्रेड में 46 चालक, 19 अन्य ट्रेड आरक्षकों की सूची भी संलग्न है. जिसमें ट्रेड आरक्षक के 19 में कुक के पद पर 1 महिला भी चयनित हुई. भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण सहित सभी नियमों का पालन किया गया है.

दरअसल, जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 29 दिसंबर 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था. इसके बाद 28 जनवरी से 11 फरवरी तक आरक्षक भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई. अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता का परीक्षण राजधानी रायपुर में किया गया था. वही सभी संभाग मुख्यालयों में भी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. आज नतीजे घोषित किये गए.

यहां देखें परिणाम-

Raipur Raipur