रोहित चंदेल, बालोद। जिले के ग्राम मेढ़की में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने बैठक कर नशे के खिलाफ अहम फैसला लिया है. ग्रामीणों ने बीती रात सर्व सम्मति से तय किया कि वे मेढ़की गांव में शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड लिया जाएगा. गांव में बढ़ रहे नशे के प्रचलन को रोकने ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ आर्थिक दंड का प्रावधान रखा है, जिससे नशे के प्रचलन को कम किया जा सके. साथ ही नशे के चलते शिकार युवा इस दलदल से बाहर निकल सके और नशे के दौरान गांव में गाली गलौज पर भी अंकुश लगाया जा सके. ग्रामीणों ने गांव के गली मोहल्ले और सरहद में शराब बेचने वालों पर 10 हजार और बताने वाले को पुरुस्कार स्वरूप 1000 हजार रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया.

बता दें कि ग्राम मेढ़की में पिछले 6 महीने से गांव के गली मोहल्ले व सरहद में शराब बेची जा रही थी. इसके साथ मेढ़की में दिसंबर में शासन द्वारा नया धान खरीदी केंद्र शुभारंभ किया गया था, खरीदी केंद्र प्रारभ होने के साथ ही चार होटल भी संचालित होने लगा था, शाम होते ही होटल व गांव के सरहद में अन्य गांवों के लोगों द्वारा भी धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही थी, इसके कारण इन स्थानों में शराब प्रेमियों की जमघट लगती थी, जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा था. इसके चलते ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव में शराब बेचने वाले खिलाफ एकजुट होकर आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया. इस दौरान बैठक में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.

पुलिस बल भेजा था, लेकिन कोई नहीं मिला

इस मामले पर थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों पहले मेढ़की के धान खरीदी केंद्र के सामने अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल को भेजा गया था, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर ग्रामीणों को जानकारी के लिए फोन नम्बर दिए थे. ग्रामीणों द्वारा किया गया पहल अच्छी है और ग्रामीणों के मदद से अवैध शराब बिक्री को रोकने में ज्यादा मदद मिलेगी.