मुजफ्फरनगर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक ने कार सवार पुलिस दंपति को कुचल दिया था. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक के नीचे दबकर जिंदा जल गए. जानकारी के अनुसार, दोनों संतान की चाहत में एक हकीम के पास से इलाज कराकर ड्यूटी पर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक काल बनकर आया और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

बता दें कि करीबन 3 साल पहले 4 जनवरी 2022 को महिला सिपाही सोनिया और सिपाही सुधीर की शादी हुई थी. शादी के 3 साल बीतने के बाद भी पुलिस दंपति का बच्चा नहीं हो रहा था. जिसकी वजह से दोनों परेशान थे. इसी समस्या को दूर करने के लिए सहारनपुर में एक हकीम से इलाज करा रहे थे. आज भी दोनों हकीम के पास से दवा लेकर ड्यूटी पर ही लौट रहे थे और फिर दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास रोड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई. हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपति भी चपेट में आ गए. जिससे दोनों की जिंदा जल जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. दंपति सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले थे. सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था, जबकि सोनिया मुरादाबाद में तैनात थीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक-परिचालक की तलाश शुरू कर दी है.