शब्बीर अहमद, भोपाल। मकर संक्रांति से पहले चाइनीज मांझा के खिलाफ भोपाल पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अयोध्या नगर पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, जो किराना दुकान की आड़ में यह खतरनाक मांझा बेच रहा था।पुलिस ने दुकान से लगभग 5,200 मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है।  

READ MORE: भीषण सड़क हादसे में 3 मौतः लोडिंग वाहन पलटने से दबे तीन लोगों ने तोड़ा दम, शवों को काटकर क्रेन के सहारे बाहर निकाला

यह कार्रवाई भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सख्त आदेशों के तहत की गई है, जिसमें शहर में चाइनीज मांझे के उपयोग, बिक्री, खरीद और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। उल्लंघन पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। चाइनीज मांझा न केवल पक्षियों और पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। 

READ MORE: मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में धांधली: सोनकच्छ में 3 इंजीनियरों सहित 6 अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन वृद्धि रोकने के आदेश 

प्रदेश में हाल के दिनों में कई हादसे सामने आए हैं, जहां इस मांझे से गले कटने या गंभीर चोटें लगने की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर केवल पारंपरिक सूती धागे का ही इस्तेमाल करें और चाइनीज मांझे का पूर्ण बहिष्कार करें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H