सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती को सट्टे का गढ़ माना जाता है. पुलिस ने सट्टा खिलाते 1 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सटोरियों से पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है. सटोरिया सक्ती के हीरो टू व्हीलर शोरूम में वर्कशॉप मैनेजर के रूप में काम करता था.

बता दें कि सक्ती जिले में गठित विशेष टीम ने सोमवार सुबह हीरो टू व्हीलर शोरूम में दबिश दी. यहां हीरो शोरूम का वर्कशॉप मैनेजर आकाश अग्रवाल अपने चेंबर में लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा था. सटोरियों के पास से पुलिस को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले कई बड़े सटोरियों का भी लिंक मिला है, जिस पर पुलिस जल्द ही पहुंचने का दावा कर रही है.

बड़े मगरमच्छों तक कब पहुंचेगी पुलिस ?

सक्ती पुलिस पर लगातार सटोरियों और भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है. वहीं इस आरोप को गलत साबित करने पुलिस ने सटोरियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है.

विशेष पुलिस टीम का गठन

सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने सक्ती जिले में हो रहे अपराध और गैर कानूनी धंधे पर लगाम लगाने विशेष पुलिस टीम का गठन किया है, जो लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है.

सटोरियों का एक छोटा मोहरा लगा हाथ

फिलहाल पुलिस के हाथ सटोरियों का एक छोटा मोहरा ही लगा है. अभी इनके कई बड़े आका पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिनके गिरेबान तक अगर सक्ती पुलिस पहुंच जाती है, तो सक्ती से सट्टे का कलंक मिटाया जा सकता है.

रेड में पुलिस के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण तथ्य

पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया सटोरिए के मोबाइल को जब पुलिस ने चेक किया तो उसमे JMDBET ऐप के माध्यम से लाखो का लेन देन मिला है. वहीं आरोपी के मोबाइल से अन्य सटोरिए के साथ लेन देन का प्रमाण मिले हैं, जिसमें ढोलू और पापिन नाम के व्यक्ति के साथ सटोरिए के लिंक जुड़े हुए हैं.

जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत हुई कार्रवाई

पकड़े गए सटोरिए आकाश अग्रवाल के खिलाफ सक्ती पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. अगर मामले में पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद लेती है, पकड़े गए सटोरिए से कई बड़े सटोरियों तक पुलिस पहुंच सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus