न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार को पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए से अधिक गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेः बहन के साथ भाई ने की बर्बरता, रोड पर बाल पकड़कर लगा घसीटने, तमाशबीन बने रहे लोग

मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से दो तस्कर हुंडई वर्ना कार से अनूपपुर गांजा लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए 140 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेः DOMINO’S PIZZA कंपनी के प्रबंधक को ग्राहक से कैरीबैग का पैसा लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने ठोका इतना जुर्माना

तस्करों पर यह कार्रवाई बिजरी थाना क्षेत्र में एसपी की स्पेशल टीम ने की. पूरे मामले में पुलिस तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है कि यह गांजा कहां और किसे बेचने वाले थे.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण