हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने और जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। मंगलवार को एक हायर सेकंडरी स्कूल में पुलिस ने साइबर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया। इस दौरान 400 से अधिक छात्रों ने साइबर सुरक्षा के गुण सीखे।
एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचने के उपाय, और शिकायत दर्ज कराने के तरीकों को बताया। कार्यशाला में राजेश दंडोतिया ने बताया कि, छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल स्कैम और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों बचने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी को न डालें। ऑनलाइन गेम से भी सतर्क रहें। इसके साथ ही कोई भी ऐसी अननोन लिंक अगर आपके मोबाइल पर आती है तो उसे पर क्लिक न करें।
अगर इसके बावजूद भी आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तो आपको पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर और इसके साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर तुरंत शिकायत करना है। जिससे आपके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर जल्द कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही अगर पैसा किसी अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है तो उसे पैसे को भी जल्द पुलिस होल्ड कर कर रिफंड करवा सकती है। ऐसे में रिस्पांस टाइम जितना ज्यादा होगा उतनी ही जल्दी कार्रवाई की जा सकती है। इसीलिए धोखाधड़ी होने के तुरंत बाद जल्द से जल्द पुलिस से मामले की शिकायत करें और इसके साथ ही अगर आप अवेयर रहते हैं तो आप इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से भी बच सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक