प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के ऑडोटोरियम में आज जिला पुलिस विभाग ने ग्राम खेल समिति का गठन व सम्मान समारोह का आयोजन किया, जहां डीआईजी रामगोपाल गर्ग विशेष रूप से शामिल हुए. इस मौके पर नक्सल प्रभावित गांवों के 121 स्कूलों को तिरंगा झंडा, मिठाई व खेल सामग्री का वितरण किया गया.

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जहां नक्सल प्रभावित गांव कुंड पानी में पुलिस विभाग द्वारा अस्थाई रुप से खोले गए प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सलिल यादव ने शानदार बांसुरी वादन भी किया. कार्यक्रम के दौरान नक्सल क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा पुलिस की पैठ जमाने व आम लोगों से बेहतर संवाद रखने के उद्देश्य से गांवों में समितियों का गठन किया गया.

जिले के 121 गांवों में लगभग 1500 से अधिक युवाओं को ग्राम खेल समिति से जोड़कर नक्सलियों के खिलाफ मुहिम तेज की जा रही है. डीआईजी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस हर स्थानों पर मजबूत हो रही है. युवकों के सहयोग से जिले में कही भी नक्सली अपनी पैठ नहीं बना पा रहे हैं न ही उन्हें कोई सहयोग मिल पा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक