राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में थोक में तबादले होंगे। 8 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय ने हर जिले से सूची मांगी है। पिछले 3 साल से एक जिले में तैनात पुलिस कर्मियों का तबादला होगा।

इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह विभाग से एएसआई से लेकर डीएसपी तक के ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी थी जो कि पिछले तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ थे। आपको बता दें प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने के बाद अब पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।