मनोज यादव, कोरबा. बिलासपुर रेंज के विभिन्न थाना-चौकियों में जब्त 4 टन से अधिक गांजा को बालको के विद्युत संयंत्र में नष्ट किया गया. इसे कोयला के साथ मिलाकर विद्युत उत्पादन में उपयोग में लिया गया और लगभग 5 मेगावाट बिजली इस मिश्रण से उत्पादित की गई. इनके अलावा अन्य नशीले पदार्थों का भी नष्टीकरण किया गया.

बता दें कि मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है. उनके द्वारा बिलासपुर रेंज के कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़ व मुंगेली जिलों के नष्टीकरण योग्य कुल 190 प्रकरणों में जब्त 4.111 टन गांजा, 131 नग पौधा, 14554 नग टेबलेट, 3600 नग कफ सिरप, 2 ग्राम ब्रॉउन शुगर व 347 नग इंजेक्शन को नष्ट किया गया. नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष व आईजी बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी, सदस्य पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कोरबा अंकुर साहू एवं पंचों की उपस्थिति में बालको पावर प्लांट कोरबा में विधिवत जलाकर किया गया.

बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि रेंज के सभी जिलों में दर्ज एनडीपीएस मामलों के साथ ही मादक पदार्थों में जब्त माल को जलाकर नष्ट किया गया है. संपूर्ण कार्यवाही के दौरान अति पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, अति पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

देखें वीडियो –

https://youtu.be/XNP2bH4yhvk