![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संभल. जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सुरक्षा के लिए थ्री लेयर व्यवस्था और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तैनात की गई थी. हिरासत में लिए गए लोग बाहरी जनपद के थे और इनमें से दो रामपुर के निवासी हैं. ये लोग जामा मस्जिद के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. बाहरी जनपद के करीब आधा दर्जन लोग यहां घूम रहे थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-07T162425.538-1024x536.jpg)
पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए लोगों में से दो जनपद रामपुर के रहने वाले हैं. पुलिस बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सतर्कता बरते हुए है. संभल हिंसा में बाहरी लोगों के शामिल होने के बाद पुलिस बाहरियों पर खास निगरानी रख रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘मेरी फैक्ट्री तोड़ दी…’, संभल Bulldozer Action के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, SC ने कहा- ये मामला हम नहीं सुनेंगे आप…
बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. नवंबर में उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.
युवकों की हुई थी मौत
सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें 4 युवकों की मौत हुई थी. वहीं SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें