सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बुधवार को दंगे, भगदड़ जैसे विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जवानों को मॉक ड्रील कराया. मॉक ड्रिल प्रभारी एमएस चंद्रा ने बताया कि देशभर में कैब के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव भी होना है. इसके मद्देनज़र पुलिस के जवानों को अभ्यास कराया गया है, ताकि उसमें जोश और उत्साह बनी रहे. साथ ही ऐसी स्थिति आने पर उसे कैसे निपटा जाए, उनको जानकारी हो इसलिए आज पुलिस पार्टी को ही अलग-अलग हुड़दंगी बनाकर कार्रवाई की गई.आंसू गैस के गोले दाग़े गए.
पुलिस लाइन सीएसपी ने बताया कि पुलिस में भर्ती से पहले जो देशभक्ति का सोच होता है वो भर्ती होने के बाद धीरे धीरे कैसे धूमिल होते जाता है उस सोच उस लक्ष्य को सिस्टम के साथ मिलकर कैसे काम करना इसकी शिक्षा दी गई.
बता दें कि देशभर में नागरिक संशोधन बिल को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है, जिसे देखते हुए रायपुर पुलिस सतर्कता बरत रही है. किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी की गई.