लखनऊ। उत्तर प्रदेश की होनहार पुलिस अपने कारनामे से पुलिस विभाग और सरकार की फजीहत कराती रहती है। इस बार भी पुलिस ने कुछ ऐसा ही किया है।

दरअसल, हरदोई जिले के बघौली थाने की पुलिस को मृत व्यक्तियों से भी शांतिभंग होने का खतरा है। तभी पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को शांतिभंग मेें पाबंद किया है, जिनका निधन काफी पहले हो चुका है। पुलिस की ओर से नोटिस पहुंचने के बाद अब उस मृतक के घरवाले बेहद परेशान हैं। उन्हें ये नहीं समझ आ रहा कि जिस शख्स की तीन साल पहले मौत हो चुकी है, उसे चालान भरने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने कैसे पेश करें। वैसे पुलिस के इस कारनामे की काफी चर्चा हो रही है।

हरदोई की बघौली पुलिस इससे पहले भी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रही है। यहां की पुलिस अब इसलिए चर्चा में है क्योंकि उसको जिंदा व्यक्तियों के साथ साथ मुर्दों से भी शांति भंग का खतरा है। बघौली थाना के नीभी गांव निवासी राम आसरे के घर बघौली पुलिस द्वारा की गई शांति भंग की कार्यवाई की नोटिस एसडीएम सदर कोर्ट से पहुंची। इस नोटिस में नौ लोगों के नाम शामिल है। इस नोटिस में नामजद हरिश्चंद्र नामक व्यक्ति की तीन वर्ष पहले मौत हो चुकी है। अब परिवार इसलिए परेशान है कि जो व्यक्ति तीन वर्ष पहले मर चुका है उसको एसडीएम के यहां जमानतदारों के साथ कैसे प्रस्तुत करें।