कांकेर। IPL शुरू होने के साथ सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है. पुलिस ने 50 लाख से अधिक के आईपीएल सट्टा के कारोबार का भांडा फोड़ा किया है. मामले में 5 सटोरियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से 16900 रुपया नकदी सहित 16 लाख की सम्पति जब्त की गई है.

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एएसपी गोरखनाथ बघेल, डीएसपी मुख्यालय डॉ. अनुराग झा व एसडीओपी चित्रा वर्मा के निर्देशन पर कांकेर थाना पुलिस ने आईपीएल ऑन लाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर से माझापारा स्थित डेली नीड्स की दुकान में आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना मिली. इस पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय असरानी पिता खीयल दास असरानी (21 वर्ष) से पूछताछ करने पर ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचों में हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया.

आरोपी अक्षय असरानी ने बताया कि आईपीएल सट्टा में माझापारा निवासी मनीष असरानी और धमतरी निवासी नितिन वर्त्यानी ने उसे ऑनलाइन आईडी उपलब्ध कराया है, जिस पर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से पैसे का लेन-देन कर दांव लगाता है. इसके बाद आरोपी मनीष असरानी और नितिन वर्त्यानी द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में दांव पर लगाये गये रुपए को भेज दिया करता है. वहीं जो लोग नगदी लेन-देन करते हैं, उसे कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल दिया करता है.

अक्षय असरानी के कब्जे से तथा नकदी रकम 10000 रुपया दो नग मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें ऑनलाइन आईपीएल आईडी होना पाया गया. इसके साथ व्हाट्सएप में विभिन्न लोगों से आईपीएल सट्टा का लेनदेन होने की पुष्टि हुई और फोन पे, गूगल पे के माध्यम से पैसों का ट्रांसफर होना भी पाया गया, जिसे जप्त किया गया. थाना कांकेर में आरोपी अक्षय असरानी, मनीष असरानी, नितिन वर्त्यानी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी अक्षय असरानी को मौके पर गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें : दोपहिया वाहनों में घूम – घूम कर तंत्र-मंत्र, भगवान दिखाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले बाबा गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे…

इसके साथ आरोपी मनीष असरानी पिता सुंदर असरानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसके कब्जे से नगदी 5000 रुपए, दो मोबाइल फोन के साथ सट्टा कारोबार में इस्तेमाल कार को जब्त किया गया. इसके साथ आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्त अन्नपूर्णा पारा निवासी हर्ष हिरद्वानी पिता रघु हिरदानी, आरोपी गौरव हिरदानी पिता रघु हिरदानी और माझा पारा निवासी आरोपी नीतीश कुमार यादव पिता स्व. महादेव यादव के खिलाफ पृथक-पृथक धारा 4 का जुआ एक्ट के साथ अलग से 151 जाफौ की कार्रवाई भी की गई.